Uttarakhand अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. Uttarakhand में जल्द 1800 पुलिस जवानों के रिक्त पदों पर भर्ती होने वाली है. DGP Ashok Kumar का कहना है कि विभाग में खाली चले गए पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.DGP Ashok Kumar का कहना है कि जिस तरह से साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे है ऐसे में ट्रेनिंग में साइबर क्राइम के पार्ट को भी जोड़ा जा रहा है. उन्होंनो कहा कि DSP तक की ट्रेनिंग में साइबर क्राइम के चैप्टर को जोड़ा गया है. उनका ये भी कहना है कि साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए कांस्टेबल को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
आयु सीमा और रिक्ति
इस Uttarakhand Police कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना के माध्यम से, Uttarakhand अधीनसेवा चयन बोर्ड के अधिकारी Uttarakhand Police विभाग में कुल 1521 कांस्टेबल और फायरमैन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 785 पद कांस्टेबल पुरुष, 291 पद कांस्टेबल (पुरुष) और 445 पद फायरमैन (पुरुष और महिला) के हैं। पुरुष कांस्टेबल पुलिस के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष तय की गई है। फायरमैन महिला पदों के लिए भी आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है।
कैसे आवेदन करें
प्रवेश का मूल्यांकन लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक प्रदर्शन परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण के साथ होगा। चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। आवेदन शुल्क की बात की जाए, तो Uttarakhand Police कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया गया है। आप Uttarakhand अधीनसेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
आवेदक को Uttarakhand विद्यालय शिक्षा बोर्ड, Ramnagar, Nainital से इंटरमीडिएट किया होना चाहिए। अधिसूचना के लिए अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना की जाँच करें।