Shah Rukh Khan की फिल्म ‘Jawan’ box office पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. domestic box office collection की यदि बात करें तो फिल्म ने ₹612 crore की कमाई की है. फिल्म superhit है वहीं, Shah Rukh Khan का crazyभी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ताजा मामला Mumbai में हुई एक press conference का है जिसमें Shah Rukh Khan के प्रति लोगों की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली. अब इस press conference से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्या है इस वीडियो में आइये जानते हैं.
‘Jawan’ का फेमस मोनोलॉग बोलते नजर आए Shah Ruk
एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहे इस क्लिप को Shahrukh Khan Universe Fan Club ने शेयर किया है. क्लिप में Shahrukh Khan अपनी स्टाइल में फिल्म Jawan का फेमस मोनोलॉग बोलते हैं, “मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं. मां को किया वादा हूं, या अधूरा एक इरादा हूं, मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, सही बोल रहा हूं ना …. पुण्य हूं या पाप हूं, ये खुद से पूछना…क्योंकि मैं भी …(मुस्कुराते हुए)”. Shahrukh से फिल्म Jawan का यह मोनोलॉग सुनकर उनके फैंस खुशी के मारे झूम उठते हैं.
फिल्म ने overall किया Rs.1000 crores से भी ज़्यादा का बिज़नेस
फिल्म Jawan में Shahrukh Khan के साथ ही Nayantara और Vijay Sethupathi मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में Shahrukh Khan double role में नजर आते हैं. Shahrukh Khan ने Vikram Rathore और उनके बेटे Azad का role निभाया है. फिल्म को Atlee Kumar ने directed किया है. फिल्म Jawan में Deepika Padukone का भी छोटा लेकिन मजबूत रोल है जो आपको emotional कर सकता है. बात करें यदि फिल्म की overall कमाई की तो फिल्म ने इस वीकेंड तक ₹1068.58 crores का business कर लिया था.