Mukesh Ambani ने विदेश में कुछ ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने मंगलवार को लंदन के ऐतिहासिक प्रॉपर्टी स्टोक पार्क (London’s Stoke Park) में अपने परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. 66 वर्षीय मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी, उनके बच्चे आकाश, ईशा और अनंत, बहू श्लोका और पोते पृथ्वी और वेद शामिल भी थे. सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को देखने को मिली. वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आया और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है.

मुकेश अंबानी के परिवार ने कुछ ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने यह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया और साथ में कैप्शन में लिखा, “अंबानी परिवार 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.” क्लिप में नीता अंबानी अपने पति के बगल में खड़ी होकर तिरंगा लहराती दिख रही हैं. क्लिप में निशा अंबानी को उनकी बेटी ईशा और बहू श्लोका के साथ दिखाया गया है.

ईशा ने वेद को गोद में पकड़ रखा है तो वहीं श्लोका ने पृथ्वी को पकड़ रखा है. अंत में नीता अंबानी अपने पोते पृथ्वी को झंडा सौंपती हैं. अंबानी परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी बग्घी में बैठकर झंडा लहराती नजर आईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *