
गर्लफ्रैंड से मिलने आया अतीक-अशरफ का साला सद्दाम गिरफ्तार, STF ने जाल बिछाकर दिल्ली से दबोचा
बरेली जिला जेल में बंद रहे माफिया अशरफ के साले सद्दाम को UP पुलिस की एसटीएफ बरेली यूनिट ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. सद्दाम दिल्ली में अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने आया था. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उसने जाल बिछाया और मालवीय नगर के डीडीए फ्लैट से उसे दबोच लिया गया. प्रयागराज…