महुली राज के हरिहरपुर स्टेट के कोट पर कुल देवी की पूजा की गयी जिसमे १२ कोट पाल राजवंश परिवार और राजा साहब महसों अंशुमान पाल लाल साहब भिटहा अभय पाल जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रजवार बृजेश पाल जी ने भाग लिया कुल देवी का पूजन कुंवर राजेंद्र बहादुर पाल देव एवम हरिहरपुर की राजमाता रमा पाल द्वारा किया गया जिसमे मैनसिर हरिहरपुर के रजवार परिवार के वरिष्ठ सदस्य कुंवर पन्ना पाल जी एवं बेलदुहा के रजवार योगेंद्र पाल जी धीरेन्द्र पाल जी द्वारा कुल देवी की पूजा की गयी परिवार के अन्य सदस्य प्रभाकर पाल दिवाकर पाल रवि उदय पाल राजू पाल बलबीर पाल बलदाऊ पाल जसोअर से भानु प्रताप पाल अमिताभ पाल अजय बहादुर पाल सुनील पाल अभिमानु पाल रविंद्र बहादुर पाल अरविन्द बहादुर पाल अखंड बहादुर पाल उमेश पाल द्वारा भाग लिया गया तथा पूजा की
The post महुली राज के हरिहरपुर स्टेट के कोट पर कुल देवी की पूजा first appeared on vartatv.
The post महुली राज के हरिहरपुर स्टेट के कोट पर कुल देवी की पूजा appeared first on vartatv.