Election Result 2023: Modi के विकास व कल्याणकारी मॉडल पर जनता ने लगाई मुहर, तीन राज्यों में BJP की जीत पर बोले CM Yogi

Election Result 2023: Modi के विकास व कल्याणकारी मॉडल पर जनता ने लगाई मुहर, तीन राज्यों में BJP की जीत पर बोले CM Yogi

Assembly Election Results 2023 मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने तीन राज्यों में BJP की जीत का श्रेय Modi के विकास और कल्याण मॉडल को दिया है। उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh, Rajasthan और Chhattisgarh में Congress की करारी हार से यह दिखना शुरू हो गया है कि BJP को 2024 के Lok Sabha चुनाव में भी बड़ी जीत मिलेगी।

Gorakhpur: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने राज्य के चार में से तीन विधानसभा चुनावों में BJP की जीत का श्रेय Modi के विकास और कल्याण मॉडल को दिया है। रविवार को एनेक्सी भवन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार फिर Modi के नेतृत्व को स्वीकार किया है। भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के Modi के प्रयासों को जनता ने भी BJP की जीत में मदद करके स्वीकार किया है।

उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh, Rajasthan और Chhattisgarh में BJP द्वारा Congress की करारी हार दर्शाती है कि BJP को 2024 के Lok Sabha चुनाव में भी बड़ी जीत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने जीत के लिए party के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *