Population Report, जनसंख्या के मामले में चीन फिर आगे, सरकार ने लोकसभा में किया खुलासा

Population Report, जनसंख्या के मामले में चीन फिर आगे, सरकार ने लोकसभा में किया खुलासा

सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि बीते एक जुलाई को देश की अनुमानित जनसंख्या 139 करोड़ थी, जबकि चीन की जनसंख्या 142 करोड़ थी।

एक सवाल के जवाब में बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। दरअसल, सवाल था कि क्या भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है? इसके जवाब में राय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामले के विभाग के अनुमान के अनुसार, एक जुलाई 2023 को चीन की जनसंख्या 142,56,71,000 थी। जबकि भारत की इससे कम है।

भारत की इतनी जनसंख्या
मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग द्वारा प्रकाशित जनसंख्या अनुमान संबंधी तकनीकी समूह की रिपोर्ट के अनुसार एक जुलाई, 2023 को भारत की अनुमानित जनसंख्या 139,23,29,000 है।

कोरोना महामारी बनी अड़चन
राय ने कहा कि COVID-19 महामारी के कारण साल 2021 में होने वाली जनगणना को टाल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *