देवरिया में 6215 करोड़ की लागत वाली पांच सड़क परियोजनाओं
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विश्वास जताया कि भारत को इकोनामिक सुपर पावर बनाने का सपना किसान ही पूरा करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व व सीएम योगी की अगुवाई में ऊर्जा के विकल्पों को लेकर जो प्रयास चल रहे हैं उससे आने वाले वर्षों में भारत ऊर्जा का बड़ा निर्यातक बनेगा। हाइड्रोजन ऊर्जा को क्षेत्र का भविष्य बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी मंशा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश हाइड्रोजन ऊर्जा बनाने वाला पहला राज्य बने, क्योंकि योगी ही ऐसे हैं जो वेस्ट से वेल्थ बनाना जानते हैं। कचरा, गंदा पानी और बगास से हाइड्रोजन बन सकता है। उत्तर प्रदेश इस मामले में सौभाग्यशाली है कि उसके पास जमीन और पानी की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री योगी के साथ देवरिया में 6215 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने सोमवार को पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चीनी मिल परिसर में जनसभा को संबोधित किया। एथेनाल उत्पादन पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 1000 करोड़ लीटर एथेनाल की जरूरत है और उत्पादन 500 करोड़ लीटर का ही है। जब इसका उत्पादन बढ़ेगा तो डीजल-पेट्रोल और गैस का आयात कम करना पड़ेगा। जो रुपये विदेश जाते हैं वह किसानों के की तकदीर तभी बदलेगी जब वह उर्जादाता बनेगा। sabhar Dainik jagaran
доставка цветов саратов недорого заводской район https://www.flowerssaratov.ru/ .