प्रो.अमिताभ बंद्योपाध्याय ने बताया कि यह एक्सेलेटर प्रोग्राम का उद्देश्य स्टार्टअप्स को मौलिक समर्थन प्रदान कर रेवेन्यू रीजेनरेटिंग बिजनेस बनाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि चयनित स्टार्टअप्स सफल स्टार्टअप के रूप में उभरेंगे। आईएएस फंड के मैनेजिंग पार्टनर रजनीश कपूर ने कहा कि यह प्रोग्राम स्टार्टअप्स को लक्षित बाजार को समझने, उनके उत्पाद को बेहतर आकर देने, निवेशकों के लिए परिणाम दिखाने की उनकी क्षमता सुधार करने आदि कार्यों के लिए अंततः ₹30 करोड़ तक धन जुटाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। फाउंडेशन फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (फर्स्ट) के सीईओ डॉ. निखिल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के सहयोग भारतीय स्टार्टअप्स को सफल बिजनेस मॉडल बनाने में उनकी मदद कर व्यापक बदलाव ला सकता है।
कानपुर।
इंडियन एंजेल नेटवर्क (आईएएन) और आईआईटी कानपुर के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर एसआईआईसी के संयुक्त तत्वावधान में संचालित आईएएन आईआईटी कानपुर फ्यूचर टेक एक्सेलेटर प्रोग्राम के तहत प्रोत्साहन के लिए प्रथम चरण में आठ स्टार्टअप्स चयनित किये गये हैं। योजना के तहत अब इन स्टार्टअप्स को ऑनबोर्ड किया जायेगा और उन्हें व्यक्तिगत परामर्श समर्थन, निवेशक कनेक्ट, व्यापार कनेक्ट व फंड जुटाने के लिए बेहतरीन पिच डेक की पेशकश करेगा।
चयनित स्टार्टअप्स में यंत्रम मेडटेक, अर्थवेदिका टेक, प्रोप्लांट, वर्कर्स यूनियन सपोर्ट, सिक्योर ब्लिंक, स्टारविंगग्लोबल एरा, अरिष्टी इंफो लैब्स व साइबर नेक्सा शामिल हैं। इनका चयन आईआईटी कानपुर के आउटरीच सेंटर नोएडा में आयोजित
आईएएन व आईआईटी कानपुर की संयुक्त कवायद से विकसित होंगे भारतीय स्टार्टअप्स
एक्सेलेटर प्रोग्राम में किया गया। आईआईटी कानपुर के इनोवेशशन एंड इनक्यूबेशन सहप्रोफेसर-इन-चार्ज प्रो. अमिताभ बंद्योपाध्याय, फर्स्ट के सीईओ डॉ. निखिल अग्रवाल, डॉ.संचिता चौधरी, दीपक अग्रवाल, रजनीश कपूर, प्रीतीश सहगल (आईएएन फंड)