अमेरिकन कंपनी की रिसर्च रिपोर्ट से शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट
इन्वेस्टर्स के 10 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे व
सेंसेक्स 874.16 प्वाइंट्स गिरकर तीन महीने के लोअर लेवल 59,330.90 पर बंद
NEW DELHI (27 Jan, Agency):: इंडियन शेयर मार्केट फ्राईडे को बंद पद होने के साथ ही धराशायी हो गया. के अंडाणी ग्रुप के खिलाफ अमेरिकन ले कंपनी हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट है. का तंगड़ा असर शेयर मार्केट पर पड़ा और सेंसेक्स 874.16 प्वाइंट्स कि गिरकर 59,330.90 पर बंद हुआ. बाद यह तीन महीने का लोअर लेवल है. नतीजा यह हुआ कि शेयर मार्केट के इन्वेस्टर्स को करीब 10.73 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. ले वन’ फेर
20MAR 34500.00 100
1647.85 प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई दो करोबारी दिनों के दौरान
50%)
खबराक शेय
1852-10 53
EXC
BSXE 200000
10.73 लाख करोड़ रुपए की कमी दोनों करोबारी दिनों में आई इन्वेस्टर्स की वैल्यूएशन में
3.105.1500
4.17 लाख करोड़ से ज्यादा कम हुआ अडाणी ग्रुप का मार्केट कैप
Tejes Netwo
ANAK
● बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बाहर मार्केट का अपडेट लेते इन्वेस्टर्स.
₹ 30 में से 23 शेयर लाल निशान
दरअसल, अमेरिकन फाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर शेयरों में धोखाधड़ी समेत लोन फ्रॉड से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. इस कारण लगातार दूसरे कारोबारी दिन अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.17 लाख करोड़ रुपए से अधिक कम हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, अडाणी ग्रुप हिंडनंबर्ग के खिलाफ लीगल एक्शन पर विचार कर रही है.. हालांकि, कंपनी अपने आरोपों पर कायम है.
पर हुए बंद सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 लाल निशान में बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक, बैंकिंग, फाइनेंशियल, मेटल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 5.5 परसेंट तक की गिरावट रही. कारोबार में टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज लैब, आईटीसी और डिविस लैबेरेट्रीज टॉप गेनर रहे. वही अडानी इंटरप्राइसेस, अडानी पोट्र्स, एसबीआई, आईसीआई और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहे.
एक दिन में बड़ी गिरावट
22.6 अरब डॉलर घटकर 96.6 अरब डॉलर नेटवर्थ एक ही दिन में हुई गौतम अडाणी की, अमीरों की लिस्ट में 7वें स्थान पर पहुंचे
फ्राईडे को कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1230 प्वाइंट्स तक गिर गया था, लेकिन बाद में रिकवरी कर ली. इस दौरान स्टॉक मार्केट का निपटी भी करीब 287.60 प्वाइंट्सगिरकर 17,604.35 पर पहुंच गया. बताते चलें कि पिछले साल 23 दिसंबर के बाद निफ्टी में यह एक दिन में सबसे बड़ी गिराव
देश में लागू हुआ टी+1 सेटेलमेंट देश में शेयर बाजार में फ्राईडे से बड़ा बदलाव लागू हो गया. अब मार्केट में टी+1 सेटेलमेंट लागू कर दिया गया है.
अभी इसका दायरा कुछ शेयरों तक है. आगे अन्य शेयर भी इसके दायरे में जाएंगे. यह टी +1 सेटलमेंट सिस्टम एनएसई, बीएसई के शेयर सौदों पर लागू होगा. अब नए टी+1 सेटेलमेंट के आने से शयरों को खरीदने या बेचने पर शेयर हो या अमाउंट एक दिन के अंदर ही इन्वेस्टर्स के •डीमैट अकाउंट में दिखने लगेगा.